नगीना. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. नगीना सांसद पर इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. रोहिणी ने चंद्रशेखर आजाद को लेकर एक और पोस्ट कर करारा हमला बोला है. साथ ही न्याय न मिलने तक लड़ाई जारी रखने की चेतावनी भी दी है.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार ने ‘मार डाला’! भाजपा’राज’ में खाद की जगह बंट रही मौत, और कितने किसानों की ‘बलि’ चढ़ेगी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही?
डॉ. रोहिणी घावरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मर्दो वाली लड़ाई लड़ कायर गृहमंत्री के पीछे मत छुप समझा! और सुन इतनी जल्दी नहीं मरूंगी तुझे मार के मरूंगी! नौटंकीबाज मुझसे दारू की बॉटल्स स्विट्ज़रलैंड से मंगाता था. बता समाज को, छुपा क्यों रहा है! इतना ही नहीं डॉ. रोहिणी घावरी ने भाजपा और अमित शाह को एक्स पर टैग कर सवाल किया कि क्यों बचा रहे हो इसको, ऐसा क्या दे रहा है यह?
इसे भी पढ़ें- उन्हें कुछ तो शर्म आए और… BSA मारपीट मामले में एक बार फिर हेडमास्टर की पत्नी का फूटा गुस्सा, जानिए अब ऐसा क्या कह दिया?
साथ ही एक फोटो शेयर की है, जिसमें चंद्रचेखर आजाद एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि, फोटो में लड़की पहचान नहीं हो पा रही है. रोहिणी घावरी ने फोटो शेयर करते हुए कहा, इस फोटो को भी झूठ बता दे नालायक! तूने मेरा जीवन सम्मान सब बर्बाद कर दिया अब तू देख मैं क्या-क्या करूंगी. औरत की इज्जत के साथ खेल सकता है सम्मान नहीं दे सकता. मैं लड़ती रहूंगी.
मुझे रात में 3-3 बजे रो-रोकर…
डॉ. रोहिणी घावरी ने 2 दिन पहले अपने एक्स हैंडल पर गाली देते हुए लिखा था कि यह फोटो पहले क्यों नहीं डाला…. मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है. आज ही तेरे नाम पर ज़हर खाऊंगी तूने मुझे ख़त्म कर दिया. PMOIndia मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना किसी ने नहीं सुनी मेरी सब अपराधी का साथ देते रहे. तुम सब को मेरा अंतिम अलविदा. कायर नीच मुझे रात में 3-3 बजे रो-रोकर इस रिश्ते में ज़बरदस्ती बांधे रखता था, मैं समझा-समझा के थक जाती थी कि मत कर परेशान तो मरने की धमकी देता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें