नगीना. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी लगातार हमलावर हैं. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर कुछ स्क्रीनशॉट करके हमला बोला है. साथ ही एफआईआर दर्ज न होने को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री को टैग करते हुए सवाल खड़े किए हैं.

इसे भी पढ़ें- अमित शाह जी…जिन दलित वोटों के लिए आप इसे बचा रहे..! रोहिणी घावरी ने गृहमंत्री पर चंद्रशेखर आजाद को बचाने के लगाए आरोप, जानिए ऐसा क्या कह दिया?

रोहिणी घावरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, सांसद बनने से पहले रोहिणी जैसा साथी किस्मत वालों को मिलता है! सांसद बनने के बाद कौन रोहिणी मैं नहीं जानता! लोग अपनी दो कोड़ी की सफलता के लिए किसी का पूरा जीवन बर्बाद कर देते है और सुकून से जीते है. अगर कानून इसे सजा नहीं देगा तो मैं दूंगी यह वादा है मेरा!

इसे भी पढ़ें- योगी का उपद्रवियों को तीसरा अल्टीमेटम : बोले- गजवा-ए-हिंद का सपना देखना भी जहन्नुम जाने का टिकट बन जाएगा, ऐसी कार्रवाई होगी कि पीढ़ियां याद रखेंगी

एक दूसरे पोस्ट के जरिए रोहिणी घावरी ने कहा, एक मामूली सा निर्दलीय सांसद देश की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है क्या गजब राजनीति है. कोई भी अपराधी वोट लाने लायक बन जाओ फिर चाहे जितने अपराध करो बच जाओगे, क्योंकि पुलिस आपकी ताकत देखेगी कुकर्म नहीं! मुख्यमंत्री जेल जा सकते हैं. यहां एक FIR तक नहीं हो रही. आखिर क्यों कौन बचा रहा है इसे ?