नगीना. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर ट्वीट कर नगीना सांसद पर निशाना साधा है. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर के साथ बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद पर मायावती का अपमान करने और गाली देने का गंभीर आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- कौन हिंदू, कौन मुस्लिम..! युवक ने मक्का-मदीना में संत प्रेमानंद महाराज के लिए मांगी दुआ, जानिए क्यों कही गला कटवा लेने की बात
बता दें कि रोहिणी घावरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कांशीराम साहब का वारिस बनना है और बसपा को खूब गालियां देना बहनजी का अपमान करना यही यह इस आदमी की फ़ितरत और बात करता है बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने की !
हिम्मत है तो किसी और को गाली देके बता जितनी नफरत बहुजन समाज पार्टी से करता है!
इसे भी पढ़ें- दोस्त बना जानी दुश्मनः 2 दोस्तों के बीच 1100 रुपए को लेकर विवाद, एक ने दूसरे को चाकू गोदकर सुलाया मौत की नींद, जानिए खूनीवारदात की खौफनाक कहानी
आगे रोहिणी घावरी ने कहा, ना चरित्र का अच्छा ना सोच का अच्छा और बनने चला है बहुजनों का नायक! बहुत जल्द बहन जी को कहे अपशब्द की भी रिकॉर्डिंग शेयर करूंगी समाज भी देखे इसकी हक़ीकत!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें