लखनऊ। यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनके नाम कासिमपुर हाल्ट, जैश, मिसरौली, बानी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हाल्ट, फुरसतगंज है।

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: 23 साल बाद बढ़ाई संस्कृत स्कूल-कॉलेज की स्कॉलरशिप, इन छात्रों को मिलेगा लाभ    

जानिए अब क्या होगा नया नाम 

लखनऊ डिवीजन के कासिमपुर हाल्ट का नया नाम जायस सिटी होगा। जायस रेलवे स्टेशन का नया नाम गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है। वहीं मिसरौली का नाम बदलकर मां कालिकन धाम रखा गया है। डिवीजन के अगल स्टेशन का नाम बानी से बदलकर स्वामी परमहंस रखा गया है। इसके अलावा निहालगढ़ का नया नाम महाराजा बिजली पासी होगा।  

Akhilesh Yadav के गढ़ पहुंचे डिप्टी CM, बोले- सपा ने दिया ‘एक जिला-एक मफिया’… बीजेपी ने ‘एक जिला-एक उत्पाद’

इसके अलावा अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवाभवानी धाम रखा गया है। इनके साथ ही वजीरगंज हाल्ट का नया नाम अमर शहीद भाले सुल्तान है। फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है। 

यहां देखें पूरी लिस्ट