बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। संपत्ति विवाद में रालोद के प्रदेश सचिव अफसर अली को उनके ही भतीजे उबैद ने तमंचे से गोली मार दी। सीने में छर्रे लगने से अफसर अली की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, बाद में लोहिया अस्पताल, लखनऊ रेफर किया गया
अफसर अली की हालत गंभीर
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।,सीओ फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, अफसर अली और उबैद दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों के बीच पुरानी गैंगवार चल रही थी। बताया जा रहा है कि पिछले साल अफसर अली ने ही भतीजे पर हमला करवाया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। तब किसी तरह उबैद बच गया था।
READ MORE: मेंथा फैक्ट्री में 3 सुरक्षा गार्ड की मौत, केबिन में मिला तीनों का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि इसी रंजिश में भतीजे ने पलटवार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी उबैद की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला बाराबंकी में सक्रिय गैंगवार से जुड़ा माना जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


