महराजगंज. लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर पैदल मार्च व भव्य मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने रिजर्व पुलिस लाईन से ‘रन फॉर यूनिटी’ जन जागरुकता पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक महराजगंज के नेतृत्व में मोटरसाईकिल जुलूस पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर मऊ पाकड़, नगर तिराहा होते हुए के एमसी डीजिटल हास्पिटल तक निकाली गई.

जुलूस में मुख्य रुप से अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ,सीओ लाइन्स डी.के. उपाध्याय, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, प्रतिसार निरीक्षक रामदुलार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, यातायात प्रभारी सहित पुलिस लाईन और जनपद के समस्त थानों से आए महिला व पुरुष आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. मोटरसाईकिल जनजागरुकता रैली का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का संदेश देना था.

यह जुलूस करीब 3.00 बजे प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य रास्तों से गुजरते हुए नागरिकों को राष्ट्र के प्रति एकता और अखंडता का संदेश प्रसारित करते हुए केएमसी डिजिटल हास्पिटल तक जाकर सम्पन्न हुआ. नगरवासियों द्वारा जगह जगह तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जुलूस का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया.