Nawada Violence : बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) में बुधवार की शाम दबंगों ने दलित बस्ती (Dalit Slum) में जमकर तांडव मचाया. करीब 100 दबंग (dabang) गांव में घुस गए और ताबड़तोड 50 राउंड फायरिंग कर लोगों में पहले दहशत फैलाया, उसके बाद दलितों के 80 घर फूंक दिए. पूरे इलाके में तनाव है. घटना के बाद से विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
सपा नेता ने कहा- बिहार में जंगलरा
सपा नेता आईपी सिंह ने घटना पर नाराजगी जाहिर की है. आईपी सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ”बिहार में जंगलराज है दलित पिछड़े वर्ग के लोग सुरक्षित नहीं. बिहार में दलितों के घरों में आग के हवाले कर दिया. खबरों के मुताबिक, 80 घर से ज्यादा जलकर राख हो गये. पहले जमकर गोलीबारी हुई फिर दबंगों ने उन घरों में आग लगा दी.”
मायावती ने भी जताई नाराजगी
घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि ”बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.”
नवादा में दलितों के घर जलाने पर मायावती की प्रक्रिया, कहा- घटना गंभीर, सख्त कार्रवाई करे सरकार
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है. जानकारी के मुताबिक, यहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिस जमीन पर दलित बसे थे उसे भू माफिया जबरन बेचना चाह रहे थे और उसी को लेकर कई सालों से विवाद चल आ रहा है. इसे लेकर बुधवार की शाम दबंगों ने दलित परिवारों के साथ मारपीट की थी और फिर हवाई फायरिंग के बाद उनके घरों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मुख्यारोपी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Nawada Violence Video: बिहार के नवादा में दबंगों का तांडव, दलित बस्ती में घुसकर 50 राउंड फायरिंग की और फूंक डाले 80 घर, पुलिस फोर्स तैनात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H