ललितपुर. कोरोना से निपटने के लिए टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. बीच-बीच में टीकाकरण को लेकर कई लापरवाही वाले मामले भी सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर से सामने आया है. यहां स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के अनुसार एक युवक को हाथ में जब कोरोना की वैक्सीन दी जा रही थी तब वैक्सीन की सुई टूट गई. इस मामले के 9 दिन बाद जिला अस्पताल में ऑपरेशन कर युवक के शरीर से सुई तो निकाल दी. लेकिन युवक के दाएं हाथ और पैर ने काम करना बंद कर दिया है. अब उसे बेहतर इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है.
लापरवाही का शिकार बने युवक की उम्र मात्र 22 वर्ष बताई जा रही है. युवक का नाम इंद्रेश अहिरवार है. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक विद्यालय में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप के दौरान उसने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. आरोप है कि टीका लगवाने के बाद उसके हाथ में काफी सूजन बढ़ गया जिसके बाद बुखार आने लगा. घरवालों ने निजी डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज भी कराया, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में डॉक्टरों ने परीक्षण किया तो पता चला कि हाथ में सुई चुभी रही है. यह बात सीटी स्कैन में साफ हो गई कि टीकाकरण के दौरान सुई टूट गई थी और शरीर के अंदर ही अटक गई थी.
बता दें कि ललितपुर से ही पिछले दिनों एक और मामला सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति को एक साथ वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई थी. जिसके बाद व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. इस तरह की लापरवाही से मरीज की जान मुसीबत में पड़ जाती है.