नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से नीट-पीजी परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर दी. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण यह परीक्षा स्थगित की गई है.

नीट-पीजी परीक्षा 2021 का आयोजन 18 अप्रैल को देश भर के विभिन्न शहरों में होने वाली थीं. इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो गया था. अब नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित कर दी गई. देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण छात्र परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह कर रहे थे. मेडिकल उम्मीदवारों और ग्रेजुएट्स ने ट्विटर पर NEET PG 2021 को स्थिगत करने की मांग हैशटैग के जरिए की.

बता दें कि नीट पीजी परीक्षा में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसका आयोजन देश के 162 शहरों में किया जाएगा. इस परीक्षा के जरिए मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन होता है. इसके तहत 10821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6102 सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है.