विक्रम मिश्र, लखनऊ। कैश क्रॉप गन्ना किसानों को सरकार लगातार रियायतें देती है। इसके बावजूद मिल मालिकों द्वारा कभी पर्ची देने में हिला हवाली तो कभी भुगतान में देरी की खबरे सामने आती है। जबकि मिलों को सरकार की तरफ से सख्त निर्देश है कि पेराई सत्र में ही गन्ना किसानों को भुगतान करना ही होगा। लेकिन मिल मालिक अलग अलग बहानो से किसानों के हक देने में देरी करते है।

किसानों के भुगतान में लापरवाही

गन्ना किसानों के भुगतान में लापरवाही पर चीनी मिलों पर एक्शन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 3 चीनी मिलों के खिलाफ वसूली के आदेश दिए है। गोला, पालिया और खंभारखेड़ा चीनी मिल पर कार्रवाई के लिए शासन से पत्र भी जारी किए गए है। पेराई सत्र 2024-25 में 122 चीनी मिलों ने अब तक 84% भुगतान किया गया है।

READ MORE : आत्महत्या या कुछ और…? फांसी के फंदे पर लकटता मिला सास-बहू का शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि किसानों को पेराई सत्र के दौरान पर्ची मिलने और फसल की तौल पर तुरंत ही भुगतान करना होगा। इस बार की कैबिनेट बैठक में भी सरकार ने किसानों के भुगतान के लिए अलग बजट का ऐलान किया था।