अयोध्या. अयोध्या मंडल के उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार को सरकारी काम में लापरवाही बरतना भारी पढ़ गया. कृषि मंत्री ने शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और रुचि न लेने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या मंडल के उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और रुचि न लेने के आरोप में तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है. शाही ने बताया कि अयोध्या मंडल के उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की संख्या व लंबित मामलों की जानकारी ली गई. जिस पर उन्होंने कहा कि लाभार्थियों और लंबित मामलों की संख्या की जानकारी नहीं है. इसके अतिरिक्त उन्हें खरीफ के क्लस्टर की भी जानकारी न होने के कारण उनके विरुद्ध यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें – बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई अरुण द्विवेदी का EWS सर्टिफिकेट पर तहसीलदार ने कहा…

कृषि मंत्री ने बताया कि अशोक कुमार के कृत्य और शासकीय योजनाओं, लाभार्थियों व लंबित मामलों की जानकारी के अभाव से परिलक्षित हो रहा है कि वे शासकीय दायित्वों के निर्वहन में रुचि नहीं ले रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

Read more – Delhi Government Announces Ex-Gratia of Rs 1 Crore to Families of Martyrs from Défense Forces