लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की. मिश्रा ने प्रधानमंत्री और सीएम योगी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझे मेरे प्रदेश में कार्य करने का मौका मिला है.
दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि सभी को मकान देने का बड़ा काम हुआ. मैं दफ्तर में बैठकर नहीं फील्ड पर जाकर काम करने वाला हूं. आज यूपी 17 लाख से ज्यादा मकान दिए गए. यूपी पहले पीछे हुआ करता था. आज यूपी देश मे विभिन्न पायदान पर आगे बढ़ा. यूपी के 100% शहर ओडीएफ हुए. मैं सभी शहरो को ओडीएफ प्लस करूंगा. मिश्रा ने कहा कि यूपी में चुनाव होने वाला है. मैंने इलेक्शन कमीशन को आश्वस्त किया कि सभी कर्मियों-अफसरों का वैक्सिनेशन होगा. कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराऊंगा. स्वास्थ्य को लेकर हमारे लिए चुनौती है. कोरोना वैक्सिनेशन को तेजी से बढ़ाऊंगा. यूपी में पिछले साढ़े 4 साल में बड़ा परिवर्तन हुआ. पूरे यूपी का दौरा करूंगा. अफसरों के साथ रिव्यू मीटिंग करूंगा.
बता दें कि यूपी के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. लोक भवन स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र निवर्तमान मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी कार्यभार ग्रहण कराया. केंद्र सरकार ने बुधवार को दुर्गाशंकर मिश्र को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव तैनात करते हुए उनकी सेवा को भी 1 साल का विस्तार दिया है. नए चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्र गुरुवार की सुबह राजधानी लखनऊ पहुंचे और केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा सहित अन्य अफसरों के साथ चुनावी तैयारियों की बैठक भी की.