लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन का नया रिकार्ड कामय किया है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 7 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है.

यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आकड़ा है. प्रदेशभर में 7.05,146 टीके लगाए गए. प्रदेश में अब तक 2.63 करोड़ टीके लगाए जा चुके है. इसमें 2.3 करोड़ को पहली डोज, जबकि 41.61 लाख को दूसरी डोज दी गई है. सीएम योगी ने देर रात ट्वीट कर उत्तर प्रदेश में एक दिन में 7 लाख टिकाकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर की प्रसन्नता व्यक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहाकि प्रधानमंत्री की ऊर्जावान प्रेरणा का ही परिणाम है कि आज लक्ष्य से अधिक टीकाकरण करने में हम सफल रहे. आज से उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतिदिन 6 लाख वैक्सीन डोज का लक्ष्य रखा था. जिसके सापेक्ष आज 6,90,000 डोज दी गईं. यह मानवता के समर में जनसहभागिता का उत्तम उदाहरण है. सभी का धन्यवाद!.

इसे भी पढ़ें – राहत : कोरोना संक्रमण समाप्त होने की ओर, प्रदेश में मिले सिर्फ 213 मरीज

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज से देश के सभी पात्र नागरिकों हेतु नि:शुल्क टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है. यह उसी का सुफल है कि आज देश के लगभग 82 लाख नागरिकों का कोविड टीकाकरण संपन्न हुआ है. जनहित के इस निर्णय के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्रीजी’.

Read more – 21 Cases of Delta Plus Variant Detected in Maharashtra