लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में मंगलवार सुबह नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कोरियर कराने आए एजेंट के सामान में मौजूद एक डिब्बे के अंदर नवजात बच्चे का शव मिला। जिसे देखने के बाद कार्गो कर्मचारियों में दहशत फैल गई।

READ MORE : 25 की टीचर ने 15 साल के किशोर से रचाई शादी, परिजन पहुंचे ADG के द्वार, 5 दिन बाद भी कपल का नहीं लगा सुराग

कार्गो स्टाफ ने आनन-फानन में मामले की जानकारी CISF के जवानों को दी और कोरियर कराने आए युवक को उन्हें सौप दिया। सीआइएसएफ ने एजेंट से पूछताछ की लेकिन वह शव के बारे में कुछ नहीं बता सका। जिसके बाद पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई।

READ MORE : शादी में कट्टा और बमबाजी, बिना दावत के घुसे छात्र: जमकर की मारपीट, महिलाओं से अभ्रदता कर छीने गहने, VIDEO वायरल

अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया और बताया IVF इंदिरा नगर केंद्र में एक प्रोसेस के दौरान मिसकैरेज हो गया था। मिसकैरेज का कारण जानने के लिए उसे मुंबई कोरियर से भेजा जा रहा था। लेकिन, कोरियर कंपनी की लापरवाही के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया।