बाराबंकी. त्रिवेदीगंज से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई नेहा सिंह आनंद शनिवार से समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्य बन गई. पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने उन्हें सक्रिय सदस्य बनने की रसीद सौपकर पार्टी में शामिल होने की बधाई के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही विकास करती रही है. वहीं जिले में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा प्रत्याशी की ही जीत होगी.

बताते चलें कि बीते वर्ष समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के बड़े भाई जिला पंचायत अध्यक्ष थे, लेकिन इस बार आरक्षण में सीट अनुसूचित वर्ग के लिये आरक्षित कर दी गई. उसके बाद अभी बीते दिनों भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाली नवनिर्वाचित जिलापंचायत सदस्य नेहा सिंह आनंद आज के बाद से सपा की सक्रिय सदस्य बन गई है. वहीं बात करें नेहा कि तो नेहा का राजनीति से दूर दूर तक कोई सरोकार नही था वो तो दिल्ली में रहकर आइएएस की कोचिंग कर रही थी. इनकी बहन भी प्रशानिक अधिकारी है और भाई पुलिस में अफसर है.

इसे भी पढ़ें – नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा से दिया इस्तीफा, सपा का थामा दामन

वहीं एक भाई तो विद्यालय चलाता है. इनके पिता एमडी आंनद बैंक में अधिकारी थे. वहीं नेहा अनुसूचित जाति वर्ग से आती है. जिसके बाद नेहा को पार्टी हाईकमान अपना जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर सकती है. हालांकि जानकारों की माने तो पार्टी के पूर्व सांसद व कई बार विधायक रहे रामसागर रावत भी इस बार जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं. इसी के साथ पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत की पुत्रबधु लवली रावत साथ ही कथावाचक ओम प्रभा उर्फ बिट्टो भी अनुसूचित जाति से आती है. इसलिए इनमे से भी किसी को पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बना सकती है.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported