बाराबंकी. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले बीजेपी से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनंद ने बुधवार को बीजेपी से त्यागपत्र देते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. बीजेपी से इस्तीफा देकर नेहा सीधे पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के आवास पंहुचकर सपा ज्वाइन कर ली.

नेहा ने सपा में शामिल होने के बाद कहा कि बीजेपी में मुझे घुटन महसूस हो रही थी. अब गोप भैया के दिशा-निर्देशों पर मैं जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बचे हुए कार्यों को पूरा करने का काम करूंगी. नेहा के सपा ज्वाइन करने के दौरान जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, युवजन सभा जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन, सपा के वरिष्ठ नेता अजय कुमार वर्मा उर्फ बब्लू नेहा आनंद के बड़े भाई शैलेंद्र सिंह और तमाम सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बताते चलें कि जब प्रदेश पंचायत चुनाव का बिगुल बजा था तो अचानक नेहा सिंह आनंद बीजेपी में शामिल होकर जिला पंचायत सदस्य का टिकट लेकर त्रिवेदीगंज तृतीय सीट से जीत हासिल कर ली थी. उसके पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट आरक्षित होकर अनुसूचित जाति की हो गई थी. जिससे लगभग नेहा का जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने का रास्ता साफ था. बुधवार को अचानक नेहा पूर्व मंत्री गोप के घर पंहुचकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. जिससे अब नेहा सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार मानी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें – बीजेपी नेता को दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित घर मे हुआ कैद

दरसल नेहा सिंह आनंद नगर के एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज के संचालक शैलेंद्र सिंह की सबसे छोटी बहन है और इनकी जाति अनुसूचित जाति वर्ग से आती है. इनकी बड़ी बहन श्यामलता सिंह प्रदेश में ही उपजिलाधिकारी व भाई सतेंद्र सिंह डिप्टी एसपी पद पर किसी जिले में मौजूदा समय में तैनात है. नेहा अभी तक राजधानी दिल्ली की किसी आइएएस कोचिंग में की तैयारी कर रही थी अचानक राजनीति में आ जाना निश्चित ही सोचनीय विषय कहा जा सकता हैं.

Read more – India reports nearly 1.33 Lakh Daily New Cases; 3,205 Deaths Observed