बाराबंकी. एक नवनिर्वाचित प्रधान ने दलित बीमार को ऐसा इंजेक्शन लगाया कि मरीज की तबियत गंभीर हो गई. बताया जा रही है कि प्रधान झोलाछाप डॉक्टर है. यह इंजेक्शन लगने के बाद गरीब मरीज की स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है. पुलिस ने प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

विकासखंड मसौली के ग्रामपंचायत चंदवारा में नवनिर्वाचित प्रधान रमेशचंद्र जायसवाल उनके बेटे गौरव जायसवाल व इनके एक सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. क्षेत्र के सलेमपुर दादरा निवासी एक दलित महिला सुधा रावत ने अपने पति राजीव रावत की तबियत खराब होने पर इंजेक्शन लगवाने के बाद हालत गंभीर होने पर वहां से ले जाने व जातिसूचक शब्दो के प्रयोग करके भगाने का आरोप लगकर सफदरगंज थाने में नामजद तहरीर दी. उसके बाद सफदरगंज पुलिस ने प्रधान पुत्र गौरव जायसवाल उर्फ शम्भू को गिरफ्तार कर लिया है. प्रधान व उसका एक साथी अभी तक फरार है पुलिस उनकी तलाश में हैं.

बता दे कि सफदरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सलेमपुर दादरा निवासी राजीव कुमार रावत बीते काफी दिनों से बीमार था. उसकी पत्नी सुधा रावत को ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर रमेश के पास जाकर दिखवा दो. उसके बाद सुधा अपने पति राजीव को लेकर गई तो वहां झोलाछाप डॉक्टर के बेटे शम्भू ने उसके पति को एक इंजेक्शन लगा दिया और कहा अपने घर लेकर चली जाओ, वहां ठीक हो जाएंगे. घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद राजीव की हालत बिगड़ गई. इसके बाद सुधा फिर से रमेश डाक्टर के यहां पंहुची तो वहां मौजूद इनके बेटे शम्भू ने सुधा को घर से भगा दिया. यहीं नहीं जातिसूचक शब्द भी कहे.

इसे भी पढ़ें – विदाई के बाद दुल्हन को बीच रास्ते में गाड़ी से उतारा, दूल्हे ने कहा- जब तक दहेज में 2 लाख और बाइक नहीं मिलेगी, तुम्हें नहीं ले जाएंगे

परेशान सुधा ने बताया कि वो तो सिर्फ डॉक्टर को बताने गई थी. उसके बाद डॉक्टर का बेटा आग बबूला होकर अपशब्द कहकर भगा दिया तो परेशान सुधा पुलिस के पास पंहुचकर नामजद प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया. उसके बाद पुलिस ने तत्काल ही मुकदमा दर्ज करके डॉक्टर के बेटे शम्भू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं प्रधान मौके से भाग निकला और उनका साथी भी फरार है. प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान पुत्र गौरव उर्फ शम्भू को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रधान व उनके साथी की तलाश की जा रही है.

Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported