वाराणसी। बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गई। जब एक युवक कॉकपिट डोर खोलने की कोशिश करने लगा। यह पूरी घटना तब हुई, जब विमान उड़ान भर चुका था। बताया जा रहा है कि उसने बकायदा पासवर्ड डालकर डिजिटल लॉक को खोलने की कोशिश भी की लेकिन कैप्टेन ने डोर नही खोला। विमान के पायलट सिद्धार्थ शर्मा ने एटीसी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सीआईएसएफ ने वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर नौ लोगों को हिरासत में ले लिया।
READ MORE; यूपी में जाति के ‘प्रदर्शन’ पर लगा प्रतिबंध: अखिलेश ने सरकार के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- सालों से मन में बसे जातिगत भेदभाव का क्या होगा
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट संख्या IX – 1086 में अपने 8 दोस्तों के साथ मणी नाम के युवक सफर कर रहा था। इस दौरान उसने कॉकपिट डोर के सिक्योरिटी कोड को प्रेस किया। जिससे कॉकपिट के सारे लोग अलर्ट मोड पर आ गएं। हालांकि यात्रियों में किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो पहली बार विमान से यात्रा कर रहा है इसलिए उसे इस बारे में कुछ पता नही था।
READ MORE: ‘रुपयों की कमी से इलाज नहीं रुकेगा…’, जनता दर्शन में CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा- नागरिकों की सेवा हमारी प्राथमिकता
वहीं पुलिस ने बताया कि दोस्तों का ग्रुप काशी में दर्शन को जा रहा था। ये सब पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने बाथरूम का दरवाजा समझ बोर्ड का बटन दबा दिया। तलाशी के दौरान उनके पास से कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। सभी लोगों की बैकग्राउंड हिस्ट्री चेक की जा रही है।
बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 सुबह 8 बजे के बाद बेंगलुरु से उड़ान भरी थी। विमान के वाराणसी पहुंचने के बाद आरोपी यात्रियों को सीआईएसएफ के जवानों को सौंप दिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें