लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी में हैं. विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं. एक दिन पहले भी सीएम योगी ने कई अफसरों के तबादले कर चुके हैं. शुक्रवार की देर शाम भी अलग-अलग विभाग के 77 लोगों के तबादले कर दिए हैं. बड़े स्तर पर तबादले की खबर से अफसरों ओर कर्मचारियों में हड़कंप मचा है.
नगरीय निकाय निदेशालय ने गुरुवार को देर शाम उत्तर प्रदेश (केंद्रीयत) प्रशासी (अधीनस्थ) सेवा के 51 अधिशासी अधिकारियों का तबादला कर दिया. इनमें सभी श्रेणी के नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारी शामिल हैं. निदेशक डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार नगर पालिका परिषद श्रेणी-एक के 15, नगर पालिका परिषद श्रेणी-दो के छह तथा नगर पालिका परिषद श्रेणी-तीन के 11 अधिशासी अधिकारियों को स्थानान्तरित किया गया है.
इसे भी पढ़ें – विधानसभा सचिवालय में जींस-टीशर्ट पर लगी रोक, जानिए किस प्रकार के पहनेंगे कपड़े…
नौ तहसीलदारों व 17 नायब तहसीलदारों का तबादला
राजस्व परिषद ने गुरुवार को देर शाम नौ तहसीलदारों और 17 नायब तहसीलदारों का तबादला कर दिया. गोरखपुर में तैनात तहसीलदार शशिभूषण पाठक को लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) में स्थानान्तरित किया गया है. परिषद के आयुक्त एवं सचिव रणवीर प्रसाद की तरफ से जारी आदेश के अनुसार गोरखपुर में तैनात तहसीलदार राम अनुज को महरागंज व संजीव कुमार दीक्षित को सिद्धार्थनगर, महाराजगंज में तैनात अशोक कुमार गुप्ता को पीलीभीत व नरेश चंद्र को ललितपुर, देवरिया में तैनात वंशराज राम को अंबेडकरनगर तथा कुशीनगर में तैनात सुकमा प्रसाद विश्वकर्मा को हमीरपुर, राम प्यारे को श्रावस्ती व संजीव कुमार राय को महोबा स्थानान्तरित किया गया है. इसी 17 नायब तहसीलदारों को भी स्थानान्तरित किया गया है. बहराइच में तैनात शशांक नाथ उपाध्याय का लखनऊ तबादला किया गया है.
Read more – Three Time National Award Winner, Surekha Sikri, Bids Adieu at 75
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक