लखनऊ. यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP assembly by-election) को लेकर BJP की सहयोगी निषाद पार्टी ने प्रभारियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने सभी 10 विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. जिसमें 10 विधायकों को 10 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने इसका ऐलान किया है. बता दें कि संजय निषाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं.

जारी अदेश के मुताबिक चौरी-चौरा विधायक ई. सरवन निषाद को मझवां सीट का प्रभारी बनाया गया है. सुल्तानपुर सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय को कटेहरी सीट की जिम्मेदारी मिली है. इसी तरह करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद को फूलपुर सीट, अनिल त्रिपाठी विधायक मेंहदावल को मिल्कीपुर सीट, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे को कुन्दरकी सीट की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें : यूपी में होने वाला है बड़ा खेला! कांग्रेस के इस फैसले से अखिलेश की उड़ जाएगी रातों की नींद ?

वहीं नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी को मीरापुर का प्रभारी बनाया गया है. तम्कुहीराज विधायक असीम राय को गाजियाबाद सीट की जिम्मेदारी दी गई है. खड्डा विधायक विवेकानन्द पांडेय को खैर सीट, शाहगंज विधायक रमेश सिंह को करहल सीट और बांसडीह विधायक केतकी सिंह को सीमामऊ सीट की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस और सपा ने उपचुनाव के मद्देनजर प्रभारियों की नियुक्ति कर चुके हैं. दोनों ही पार्टियां उपचुनाव के लेकर पूरी तैयारी में नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव में मिले जनता के आशीर्वाद को देखते हुए दोनों ही पार्टियों में उत्साह है. साथ ही इस उपचुनाव को लेकर उम्मीदें भी हैं. इधर बसपा ने भी उपचुनाव के मद्देनजर संगठन में फेरबदल किया है.