लखनऊ. टेस्टिंग व वैक्सिनेशन की व्यवस्थाओं के सत्यापन के उद्देश्य से नोडल अधिकारी कोविड-19 लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को कई स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा किया. उन्होंने अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खुर्रम नगर पीएचसी, चन्द्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और किला पीएचसी का निरीक्षण किया. निरीक्षण में नोडल अधिकारी ने टेस्टिंग व वैक्सिनेशन के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सभी केंद्रों पर वैक्सिनेशन व टेस्टिंग सुचारू रूप से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए होता पाया गया.

नोडल अधिकारी ने बताया गया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सिनेशन किया जा रहा है. लोग ज्यादा संख्या में वैक्सिनेशन करा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि औसतन लगभग 300-400 लोगों का वैक्सिनेशन सीएचसी में कराया जा रहा है. नोडल अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिन लोगों की दूसरी डोज का समय हो गया है, वह अपनी दूसरी डोज का वैक्सिनेशन कराए.

निरीक्षण में पता चला कि खुर्रम नगर पीएचसी में जगह कम होने के कारण भीड़ कुछ ज्यादा थी. जिसके लिए निर्देश दिया कि वैक्सिनेशन बूथों को दो अलग-अलग कमरों में शिफ्ट किया जाए. साथ ही साइनबोर्ड लगा कर मार्गदर्शन किया जाए कि कहां पर टेस्टिंग और कहां पर वैक्सिनेशन हो रहा है. इसके अलावा 18 वर्ष से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक के लोगो का वैक्सिनेशन अलग-अलग बूथ बना कर किया जाए.

नोडल अधिकारी ने बताया कि यह समय अधिक टेस्टिंग करने का है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग कर के कोविड संक्रमण वाले रोगियों का सही से उपचार किया जा सके. टेस्टिंग अधिक करने के उद्देश्य से हर सीएचसी के अधीन 3 अर्बन पीएचसी में टेस्टिंग पॉइंट बनाए गए हैं, ताकि लोग आसानी से टेस्टिंग करा सके. कोविड एप पर भी सभी स्टेटिक टेस्टिंग सेंटर की लोकेशन अपडेट कराने के निर्देश दिए, ताकि आमजनमानस को टेस्टिंग सेंटर की लोकेशन आसानी से पता चल सके.

इसे भी पढ़ें – मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए ये निर्देश

साथ ही सभी सीएचसी के एमओआईसी  को निर्देश दिया कि सभी एमओआईसी अपने क्षेत्र के बाजारों, घनी आबादी वाले क्षेत्रों या ऐसे एरिया जहां से बहुत अधिक केस आते थे, उनके आसपास के एरिया में टारगेट टेस्टिंग करना सुनिश्चित कराए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जितने भी स्टेटिक टेस्टिंग सेंटर बढ़ाए गए थे, सभी टेस्टिंग सेंटर कार्यशील पाए गए.

Read more – Corona Update: India Records Highest COVID Linked Mortalities In a Single Day with a Significant Drop in New Infections