नोएडा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कार ने 4 साल के बच्चे को रौंद दिया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- बाबा’राज’ में बचना मुश्किल है! राघवेन्द्र हत्याकांड के दोनों आरोपियों को STF ने दबोचा, वारदात के बाद से चल रहे थे फरार

बता दें कि घटना सेक्टर-31 की बताई जा रही है. जहां जयंती शर्मा नाम शख्स कार को रिवर्स कर रहे थे. इसी दौरान बच्चे को ठोकर मार दी. घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ. जिसके बाद बच्चे को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की.

इसे भी पढ़ें- ‘इन लोगों ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बेच दिया…’, रवि किशन ने खेसारी पर बोला हमला, कांग्रेस ने किया पलटवार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया. कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. घटना के वक्त कार की रफ्तार क्या थी, ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.