नोएडा. बीजेपी नेता के बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने थाना सेक्टर 24 में पहुंचकर देर रात जमकर हंगामा किया. मामले में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एसीपी के 2 बेटों के साथ 8 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- खून के प्यासे आदमखोरः फिर एक्टिव हुए खूंखार भेड़िए, एक बच्चे और बुजुर्ग पर किया हमला, जानिए किस हाल में मिले दोनों…

बता दें कि 2 दिन पहले नोएडा के सेक्टर 12 में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष के बेटे के साथ कुछ लोगों ने मामूली सी बात को लेकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में एक पुलिस अफसर के 2 बेटे भी शामिल थे. हमले की वजह हुक्का बार को बताया जा रहा है. जो भाजपा के मंडल अध्यक्ष के घर के पास मौजूद है और उन्होंने उसका कई बार विरोध किया था. इसी बात से नाराज युवकों ने भाजपा नेता के बेटे की पिटाई की गई.

इसे भी पढ़ें- ’10 हजार दो, तब बचाऊंगा’…गोताखोर ने बचाने के बदले मांगे पैसे, देखते ही देखते बह गए स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सेक्टर 12 में रहने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण महावर के घर के पास उनके बेटे प्रशांत गुप्ता के साथ शुक्रवार देर रात मारपीट करने के आरोप में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में सौरभ चौहान, कुशवेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, रोहित शुक्ला, दीपक चौहान, सचिन मिश्रा ,संजय सिंह और भोले को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि दीपक और कुशवेन्द्र दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी रतनलाल के बेटे हैं.