नोएडा. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने 2 बच्चों को नाले में फेंक दिया. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने नाले में कूदकर बच्चों की जान बचा ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बताओ भला क्या जमाना आ गया है! 5 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का भूत, पति के सामने ही प्रेमी से रचा ली शादी

बता दें कि पूरा मामला थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित पारस टेयरा सोसायटी के पास बने नाले का है. जहां से गुजर रहे राहगीरों को बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही राहगीर नाले में कूद गए और दोनों बच्चों को नाले से बाहर निकाला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी.

इसे भी पढ़ें- रील के लिए ‘रोलबाजी’: शादी में युवक ने भौकाल टाइट करने की कई राउंड फायरिंग, अब खाकी पढ़ाएगी कानून का पाठ

पुलिस को जांच में पता चला कि 1 दिन पहले महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बच्चों का सौतेला पिता दोनों बच्चों को अपने साथ नहीं रखना चाहता था. दोनों बच्चों को जान से मारने के लिए नाले में फेंककर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.