नोएडा. कोर्ट के आदेश पर 12 पुलिसकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. यह मामला तीन साल पहले B.Tech के छात्र की कथित एनकाउंटर से जुड़ा है. फरवरी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने इस मामले में एफआईआर के आदेश दिए थे. जिसके बाद बीती रात जेवर थाना पुलिस ने तत्कालीन प्रभारी सहित बाहर पर केस दर्ज किया है.
छात्र के पिता तरुण गौतम का आरोप है कि 4 सितंबर 2022 की रात करीब 9.45 बजे उसके घर पर बिना रजिस्ट्रेशन वाली दो गाड़ी आई. जिसमें सादी वर्दी में 10 से 12 लोग सवार थे और उन्होंने खुद को पुलिस बताया. जिसके बाद वो जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे और 22,000 ले गिए. बेटे के बारे पूछने पर बताया कि वो दिल्ली में कोचिंग कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- ड्राइवर ने बच्ची पर डाली गंदी नजर : घर छोड़ने के दौरान तीन दिन तक करता रहा घिनौना काम, अकेली पाकर वैन में…
पिता की मानें तो इसके बाद वो उन्हें अज्ञात जगह पर ले गए और मारपीट की. इसके बाद अगले दिन उन्हें बेटे के पास ले जाया गया यानी दिल्ली. आरोप है कि पुलिस बेटे सोमेश को दिल्ली से पकड़कर जेवर थाने ले आई और झूठे केस में जुर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया. फिर कथित रूप से फर्जी मुठभेड़ में घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- होटल में मौत को न्योता: गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे आशिक ने खुद को किया आग के हवाले, फिर जो हुआ…
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर बीती रात तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार, उप निरीक्षक राकेश बाबू, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध यादव, उपनिरीक्षक शरद यादव, उपनिरीक्षक चंद वीर, उपनिरीक्षक सनी कुमार ,उपनिरीक्षक नीलकांत, कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल भूरी सिंह, कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल छित्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें