नोएडा. पोर्न साइट्स के लिए कंटेंट अपलोड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब ईडी की टीम ने सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पता चला कि कंपनी के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव अपने घर से हर दिन अश्लील वीडियो अपलोड करते थे.

इसे भी पढ़ें- 1,2 नहीं बिछ गई 50 लाशेंः मौत बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, खूनी मंजर देख सहम उठे लोग

बता दें कि पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का है. जहां ईडी की जांच में ये जानकारी निकलकर सामने आई है कि उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव Technius Limited नाम की कंपनी के लिए ये गंदा काम कर रहे थे. जो Xhamster और Stripchat जैसी पोर्न साइट्स चलाती है. जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध विदेशी फंडिंग का भी खुलासा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- सर मैंने दादी-चाची को मार डाला… फोन कर कातिल ने पुलिस को दी जानकारी, जानिए पोते ने क्यों खेला खूनीखेल?

जांच में पता चला है कि सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स की भर्ती की जाती थी. उसके बाद मॉडल्स लाइव कैम पर गंदे वीडियो अपलोड करती थी. मामले से जुड़ी मॉडल्स से ईडी की टीम ने पूछताछ की है. साथ ही कंपनी से जुड़े बैक अकाउंट्स की डिटेल खंगाली जा रही है.