
नोएडा. जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने मौत को गले लगा लिया. उन्होंने 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी. मृतक की पत्नी का कहना है कि पति ने काम के दवाब में आकर मौत का रास्ता चुन लिया. जबकि पुलिस का कहना है कि अधिकारी कैंसर की लास्ट स्टेज पर थे और बीमारी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया.
यह घटना सेक्टर-75 के एपेक्स एथेना सोसाइटी की है. सोमवार को डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूद गए. खून से लथपथ अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, पत्नी अपर्णा ने पुलिस के आरोपों के खारिज कर दिया है. हालांकि, फ्लैट से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
पत्नी ने क्या कहा?
पत्नी का कहना है कि वो कैंसर से उबर चुके थे. उन्हें कुछ दिन पहले विभाग में अतिरिक्त चार्ज मिला था. इसके बाद से वो परेशान चल रहे थे. सोमवार सुबह पति ने बॉस से अतिरिक्त चार्ज हटाने को कहा. लेकिन बॉस ने उनकी नहीं सुनी. इस बात को लेकर वो टेंशन में थे. इसके बाद उन्होंने जान दे दी.
उपायुक्त खंड-2 की सौंपी गई थी अतिरिक्त जिम्मेदारी
बता दें कि संजय सिंह 4 साल से गाजियाबाद GST विभाग में कार्यरत थे. वर्तमान में वह डिप्टी कमिश्नर सुप्रीम कोर्ट वर्क में तैनात थे. कुछ दिन पहले उन्हें उपायुक्त खंड-2 की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी. संजय अप्रैल 2026 में रिटायर होने वाले थे.
एडिशनल DCP ने कही ये बात
इस मामले में एडिशनल DCP सुमित शुक्ला ने कहा कि संजय सिंह के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई थी. शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें