नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा प्रशासन की काफी सराहना हो रही है. जहां लंबे समय से अथॉरिटी के चक्कर लगा रहे बुजुर्ग दंपति की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई भी की गई. साथ ही नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कर्मचारियों को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने की सजा सुनाई. साथ ही, उन्होंने जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुए लापरवाही न दोहराने की सलाह दी.
बुजुर्ग दंपति की शिकायत
दरअसल, एक बुजुर्ग आवंटी आवास से संबंधित कामों में हो रही देरी के कारण अधिकारियों से निराश थे. आवंटी का कहना था कि कई बार विभाग से संपर्क करने के बावजूद उनके मामले में कोई प्रगति नहीं हुई. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बुजुर्ग दंपति का यह मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो नोएडा अथॉरिटी के CEO डॉक्टर लोकेश एम तक जब यह मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया और अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास दिलाया.
CEO का एक्शन
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नोएडा अथॉरिटी के CEO डॉक्टर लोकेश एम ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कर्मचारियों को आधे घंटे तक खड़े रहकर काम करने की सजा सुनाई, ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराएं. इस कदम को लेकर नोएडा प्रशासन की काफी सराहना हो रही है, साथ ही इसे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें