नोएडा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक चलती थार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते थार धू-धू कर जल उठी. आग लगते देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. गनीमत ये रही कि चालक समय रहते कार से कूद गया और अपनी जान बचा ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘न बात करता है और न संबंध बनाता है’… शादी के 1 साल बाद भी दूल्हे ने नहीं मनाई सुहागरात, फिर दुल्हन ने…
बता दें कि पूरा मामला नोएडा के लेबर चौक का है. जहां चलती थार में अचानक धुंआ उठा और आग की लपटें निकलने लगी. जिसके बाद कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल कार को रोका और कूद गया. उसके बाद देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई, जिसे देख लोग घबरा गए और शोर मचाने लगे.
इसे भी पढ़ें- 2 कश के लिए ऐसा कांड! आधी रात 2 लड़कों ने मांगा सिगरेट-गुटका, दुकानदार ने देने से मना किया तो…
उसके बाद मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची और 20 मिनट बाद आग पर काबू पाया. आग जब तक बुझती गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस आग लगने का कारण पता लगाने में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या फ्यूल लीकेज की आशंका जताई जा रही है. जांच के बाद घटना की असल वजह पता चल पाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें