नोएडा. छोले-कुलचे का ठेला लगाने वाले 2 युवकों की दम से मौत हो गई है. घटना की जानकारी तब हुई, जब आसपास के लोगों ने उनके कमरे से धुआं निकलते देखा. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी जी गलती हो गई माफ कर दीजिए’, महाकुंभ को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले की निकली हेकड़ी, रोते हुए कही ये बात…
बता दें कि पूरा मामला सेक्टर-70 स्थित बसई गांव का है. जहां उपेंद्र और शिवम रात में गैस पर छोले चढ़ाकर सो गए थे. जिससे छोले जलकर राख हो गया और पूरे कमरे में धुआं फैल गया. धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों अचेत अवस्था में पड़े मिले.
इसे भी पढ़ें- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
उसके बाद पुलिस ने दोनों को तुरंत अस्पताल भिजवाया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में दम घुटने की वजह से मौत होने की वजह सामने आई है. कमरे में धुआं जमा हो गया था और वहां कोई वेंटिलेशन भी नहीं था. मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें