लखनऊ। हाईकोर्ट के आदेश पर लखनऊ बार में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज से शुरू होने वाले नामांकन 23 अगस्त तक चलेंगे। एल्डर्स कमेटी के मुताबिक, 21 अगस्त से 23 अगस्त 2024 तक नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। 9 सितंबर 2024 को मतदान और उसके बाद 10 सितंबर से 12 सितंबर 2024 तक चरणवार गिनती होगी।

एल्डर्स कमेटी के मुताबिक, नामांकन के बाद 24 अगस्त को नामांकन की जांच प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा। 27 अगस्त तक नाम वापसी की तिथि घोषित की गई है। 9 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 10 सितंबर को अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर पड़ने वाले वोट की गिनती की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सियासी चौसर के केंद्र में पासी समाज, सपा के बाद कांग्रेस का फोकस, जानिए क्या है प्लान ?

11 सितंबर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मध्य उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों के लिए गिनती होगी। वहीं 12 सितंबर को वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती की जाएगी फिर क्रमवार परिणाम घोषित किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘…उसी दिन निपटा देते’, राकेश टिकैत के बिगड़े बोल, कहा- मोदी सरकार को बहुत जल्द बांग्लादेश की तरह निपटा देंगे, अब हम तैयार…