Milkipur By-Election: मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है. पार्टियां इस सीट से किसे अपना दावेदार बनाकर मैदान में उतारती है, यह तो जल्द पता चल जाएगा. वहीं नामांकन प्रक्रिया और नाम वापसी को लेकर डेट जारी कर दी गई है.
10 जनवरी से मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 17 जनवरी तक चलेगी. 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इधर, भाजपा से टिकट की बात करें तो अब तक 12 दावेदार सामने आए हैं. हालांकि, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति जल्द उम्मीदवार की घोषणा करेगी.
बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. सपा और भाजपा मिल्कीपुर सीट हर हाल में जीतना चाहती है. यही वजह है कि सीएम योगी इस सीट की जिम्मेदारी खुद ली है.
इसे भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने AAP को दिया समर्थन, दिल्ली चुनाव को लेकर UP में हलचल तेज, अखिलेश यादव ने कही ये बात
वैसे तो मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें