विक्रम मिश्र, लखनऊ। दीपावली, छठ और अन्य त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने बड़े इंतजाम किए हैं। लखनऊ स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे लोग बिना लाइन में लगे टिकट ले सकेंगे। इसके साथ ही स्टेशन पर 33 नए टिकट काउंटर भी शुरू किए गए हैं।
यात्रियों की संख्या में हुई वृद्धि
वाराणसी स्टेशन पर भी यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि को देखते हुए 31 अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए गए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, त्योहारों के दौरान अतिरिक्त स्टाफ की भी तैनाती की गई है ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। रेलवे का कहना है कि इन व्यवस्थाओं से यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी और प्लेटफार्म पर भीड़ नियंत्रित रहेगी।
READ MORE: ‘हर 100 किमी पर छोटी फायर चौकी स्थापित की जाए…’, CM योगी ने अग्निशमन विभाग की समीक्षा, 922 नए पद सृजित होने का रास्ता साफ
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। चार अतिरिक्त ट्रेनें लखनऊ मंडल से दिल्ली, बिहार आदि जगहों के लिए चलाई जा रही हैं। आज से लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 04235 लखनऊ-शकूरबस्ती (दिल्ली) और 04231 लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल में कुछ सीटें खाली हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें