विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित हो रहा है. खासतौर पर फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए शर्ट ब्लेजर के साथ यूपी का प्रतीक चिन्ह भी चस्पा होगा. ये आदेश राजस्व परिषद ने अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए परिषद का लोगों लगाना या उसको कार्यालय में लगाना अनिवार्य होगा.
लेखपाल, अमीन, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदारों को निर्धारित ड्रेस कोड सफेद कमीज ब्लेजर की बाए जेब पर प्रतीक चिन्ह लगाना अनिवार्य होगा. अधिकारियों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जाने का फैसला किया गया है क्योंकि फील्ड स्टाफ को अक्सर करके लोग जानकारी देने में आनाकानी करते है. विशेष ड्रेस कोड बन जाने से उनकी पहचान आसानी से हो जाएगी.
कॉडर बड़ा है राजस्व का
मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, तसीलदार, नायब, लेखपाल, अमीन, राजस्व निरीक्षक इत्यादि सब राजस्व विभाग के अंतर्गत ही आते हैं. हालांकि जिलाधिकारी और मंडलायुक्त सीधे तौर पर भले ही राजस्व से न जुड़े हो, लेकिन कार्य उनके द्वारा भी राजस्व संहिता के हिसाब से ही किया जाता है.
राजस्व परिषद के विशेष कार्याधिकारी अधिकारी सुनील झा ने लल्लूराम डॉटकॉम को बताया कि जिलाधिकारी, मंडलायुक्त कार्यालयों में प्रतीक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है. ऐसे में फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी विशेष परिधान होना चाहिए. जिससे कि पैमाइश, नापी या किसी वाद की समस्या के निस्तारण में उनको कोई समस्या न आए. साथ ही उनकी पहचान के नाम पर उनके साथ कोई दुर्व्यवहार न कर सके.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक