लखनऊ। कारोना संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है. सुरक्षा को देखते हुए राजधानी में मास्क न लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश शासन-प्रशासन ने दिए हैं. मास्क न लगाने वालों को मेडिकल स्टोर पर दवाई नहीं दी जाएगी. वहीं, चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर बगैर मास्क के दिखने वालों से रेलवे प्रशासन सौ रुपये जुर्माना वसूलेगा.

इसे भी पढ़ें – UP: कोरोना के चलते गाजियाबाद में लगाई गई धारा-144, दो महीनों तक रहेगी सख्ती

लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन ने बुधवार को बैठक के बाद यह मास्क लगाने वालों को ही दवाई देने की घोषणा की. जिमखाना क्लब में हुई कार्यकारिणी की बैठक में थोक और फुटकर दोनों विक्रेता थे.

न बजेगा नगाड़ा, न गाए जाएंगे फाग, जिला प्रशासन ने होली के लिए जारी किया निर्देश…

Posted by Lallu Ram on Thursday, 18 March 2021

 

एसोसिएशन अध्यक्ष गिरिराज रस्तोगी ने कहा कि होली को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ गई है. वहीं, कोरोना के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए अब बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति के साथ कारोबार नहीं किया जाएगा. यह व्यवस्था फुटकर तथा थोक दोनों बाजारों पर लागू होगी. वहीं, बाजारों में समय-समय पर सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा.

राजधानी में 25 हजार से ज्यादा दवा दुकानें

एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार राजधानी में 25 हजार से ज्यादा दवा दुकानें हैं. इन पर रोजाना करीब 25 हजार लोग दवाई खरीदने आते हैं. इनमें लखनऊ के दूर-दराज के इलाके के साथ अन्य जनपद के विक्रेता भी होते हैं.

मास्क नहीं लगाने वालों पर सौ रुपए जुर्माना

चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर बगैर मास्क के यात्रियों व अन्य लोगों पर बृहस्पतिवार से सौ रुपए जुर्माना लगेगा. दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब व दक्षिण के राज्यों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. यहां से बड़ी संख्या में लोग रोजाना ट्रेनों में लखनऊ पहुंच रहे हैं. वहीं लखनऊ जंक्शन पर 15 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही है. इनमें लखनऊ मेल, पुष्पक, शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस जैसी प्रमुख ट्रेनें हैं. ऐसे में चारबाग व लखनऊ जंक्शन स्टेशन प्रशासन की अेार से औचक निरीक्षण किया जा रहा है.