लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने नमो भारत रैपिड रेल परियोजना को औपचारिक मंजूरी दे दी है. इस हाई-स्पीड रेल परियोजना के जरिए अब लखनऊ से कानपुर का सफर केवल 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जो अभी सड़क मार्ग से करीब दो घंटे में होता है.

160 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी रैपिड रेल

नमो भारत रैपिड रेल कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 67 किलोमीटर होगी और इसमें ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इससे लखनऊ-कानपुर के बीच आवागमन पहले से कहीं ज्यादा तेज़, सुविधाजनक और टिकाऊ बन जाएगा. यह परियोजना नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) की तकनीकी सहायता से विकसित की जाएगी, जो पहले से दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल जैसे प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रही है.

कुल तीन स्टेशन – सीधा और तेज़ सफर

इस हाई-स्पीड रैपिड रेल में केवल तीन स्टेशन होंगे-

  1. लखनऊ (अमौसी एयरपोर्ट के पास से शुरू)
  2. उन्नाव
  3. कानपुर

इस सीमित स्टॉपेज के चलते ट्रेन बिना बार-बार रुके तेज रफ्तार से दौड़ेगी और यात्रा का समय घट जाएगा.