विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में ट्रैफिक की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने फैसला कर लिया है. आपको बता दें कि आउटर रिंग रोड के साथ सड़को को सुव्यवस्थित करने का कार्य पहले ही लखनऊ में किया जा चुका है. लोक निर्माण विभाग के साथ अन्य विभागों की बैठक भी ट्रैफिक कंट्रोल के मसले को लेकर हो चुकी है.
इसी क्रम में सड़कों से परिवहन के दबाव को कम करने और ट्रैफिक व्यवस्था को माकूल बनाने के लिए देवा बाईपास समेत तीन निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उत्तर प्रदेश शासन ने 3.91 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है. इससाल के अंत तक इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इन सड़कों के बनने से करीब चार लाख की आबादी का आवागमन सुलभ हो जाएगा और ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा.
इसे भी पढ़ें – 80 और 76 साल के कपल के बीच गुजारा भत्ते की लड़ाई, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा…
सीतापुर जिले की सीमा को जोड़ने वाले 11 किमी टिकैतगंज, बजगहनी मार्ग का निर्माण और चौड़ीकरण 10 करोड़ 35 लाख से हो रहा है. इसे लेकर सरकार ने सवा दो करोड़ की धनराशि आवंटित की है. इसी प्रकार नगर पंचायत देवा में बाईपास निर्माण को लेकर 75 लाख रुपए की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है. आपको बता दें कि देवा बायपास की आवश्यकता इसलिए भी पड़ती है, क्योंकि उर्स के समय और देवा मेला के समय इस सड़क पर बहुत ज़्यादा भीड़ बढ़ जाती है. जबकि सामान्य दिनों में भी सीतापुर बाराबंकी बहराइच गोंडा इत्यादि जिलों में भी भारी वाहन और अन्य सवारियां इसी मार्ग का उपयोग करती है.
इसी प्रकार देवा-निगोहा मार्ग का चौड़ीकरण 2.22 करोड़ से हो रहा है. इसे लेकर भी दूसरी किस्त के रूप में 90 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राय ने लल्लूराम डॉटकॉम से बातचीत में बताया कि तीनों सड़क 15 करोड़ तीन लाख रुपए से हो रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक