लखनऊ। मिर्जापुर सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना की घोषणा के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब OBC मंत्रालय की मांग भी जल्द पूरी होगी। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जातीय जनगणना से होने वाले लाभों की जानकारी लोगों को दें।
विपक्षी दलों में श्रेय लेने की होड़
दरअसल राजधानी लखनऊ में आज अपना दल (एस) की संगठन समीक्षा की बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उन्होंने कभी जातिगत जनगणना नहीं कराई। पीएम मोदी की नेतृत्व वाली NDA सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है। जिसके बाद विपक्षी दलो में श्रेय लेने की होड़ मच गई है।
READ MORE : ‘इसी मैदान से ट्रैक्टर मार्च निकलेगा’, रैली में हुए हमले के बाद राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, कहा- साजिश के तहत सब करवाया गया
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि हमारी पार्टी काफी समय से जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रही थी। भाजपा सरकार एक-एक करके हमारी सारी मांग पूरी कर रही है। हमें पूरा विश्वास है कि अब आगे OBC मंत्रालय का गठन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वो लोग गांव-गांव जाए और इससे होने वाले लाभ के बारे में उन्हें बताएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें