मथुरा. व्यापारी के घर फर्जी ED की छापेमारी मामले में मथुरा पुलिस ने फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों पर शक होने पर कारोबारी ने मोहल्ले के लोगों को जमा किया था. फर्जी ईडी टीम में 3 पुरुष और एक महिला शामिल थी. मौका मिलते ही फर्जी ED की टीम मौके से फरार हो गई थी. CCTV फुटेज के जरिए पुलिस चारों की तलाश में जुटी थी. एसएसपी ने खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमें इस काम में लगाई थी. जिसमें आज पुलिस को सफलता मिल गई है.

बता दें कि मामला बीते 30 अगस्त थाना गोविंद नगर की राधा ऑर्चिड कॉलोनी का है. जहां कुछ लोग प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारी बनकर व्यापारी के घर छापेमारी करने पहुंचे थे. इतना ही नहीं टीम फर्जी सर्च वारंट भी लेकर पहुंची थी. टीम में 3 ठग ED अफसर और एक ठग दारोगा बनकर पहुंचा था.

इसे भी पढे़ं : Special 26 : फर्जी लोग, फर्जी वारंट और फर्जी रेड, खुद को ED का अफसर बताकर व्यापारी के घर दी दबिश, ठगों ने दोहराया स्पेशल 26 मूवी का सीन

फर्जी ईडी की टीम जब व्यापारी के घर पहुंची तो, टीम में शामिल लोग खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बता रहे थे. टीम ने व्यापारी को सर्च वारंट दिखाया. हालांकि वारंट नकली था. सर्च वारंट दिखाने के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. बातचीत के दौरान व्यापारी को शक हुआ. शक होने के बाद उसने घर से बाहर निकलकर मथुरा नगर निगम के मेयर से मदद की गुहार लगाई.