मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बंद हो चुकी इंडियन करेंसी का जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने एक करोड़ 49 लाख की पुरानी करेंसी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 500 और 1000 के पुराने नोटों के साथ आरोपियों को दबोचा गया है।

पुरानी करेंसी बदलने वाले गैंग का पर्दाफाश

डिलारी पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लंबी छानबीन और जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने पुरानी करेंसी बदलने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। नकली करेंसी रैकेट से जुड़े 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। जिनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अभी भी तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

READ MORE : प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी पर भड़के अजय राय, कहा- कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी करने वाला आजाद घूम रहा और भाजपा…

तीन आरोपियों की तलाश जारी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान क्रमश: रियाज़, मोहम्मद यासीन और विक्की गौतम के रूप में हुई है। जबकि यूसुफ, सत्तार और फैसला नाम के आरोपी फरार चल रहे है। पुलिस ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।