आजमगढ़. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी कमर कस ली हैं. प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर इन दिनों लगातार दौरे कर रैलियों और जनसंपर्क में जुटे हैं. इस दौरान वे लगातार बीजेपी और योगी सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की अर्थी निकालने का दावा किया है.
आजमगढ़ के जहानागंज में एक रैली को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आजादी के 75 सालों के बाद भी कई जातियों के साथ न्याय नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के पहले पन्ने पर लिखी बात समानता का अधिकार आज भी पूरी तौर ओर लागू नहीं हुआ है. इसके लिए वे गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने बीजेपी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी की अर्थी निकालूंगा और पीछे राम नाम सत्य का नारा लगेगा. इन्होंने समाज को जो धोखा दिया है.
इसे भी पढ़ें – राजधानी में किसानों की हो रही बड़ी बैठक, किसान आंदोलन को लेकर होगा मंथन
इस मौके पर राजभर ने कांग्रेस और मायावती दोनों की तारीफ की. कांग्रेस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं फिर से कह रहा हूं जो कांग्रेस ने किया वो किसी ने नहीं किया है. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ करते हुए कहा कि उनके समय में लॉ एंड ऑर्डर नंबर 1 था. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 7 साल से मोदी सरकार है और वह कांग्रेस की बनाई हुई संपत्ति बेचने में लगी हुई है. इसके साथ ही कई जातियों का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसी जातियां हैं जिनको लोगों ने सुना ही नहीं होगा.
Read more – AEFI Report Reveals Possible Side Effects of COVID-19 Vaccine
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक