लखनऊ. बीजेपी नेत्री और महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अपने ससुर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर याद किया है. अपर्णा यादव ने मुलायम यादव के साथ एक पुरानी तस्वीर करते हुए कहा, पिताजी को नमन.
इसे भी पढ़ें- UP में बेटियों के सुरक्षा के दावे खोखले हैंः बच्ची को बिस्किट का लालच देकर दरिंदे ने किया रेप, खून से लथपथ होकर घर पहुंची तो…
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने भी सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर मुलायम सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
वहीं सपा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.