बीजेपी प्रवक्ता और विधायक राजेश चौधरी (BJP spokesperson and MLA Rajesh Chaudhary) ने बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रदेश को सबसे भ्रष्ट मुखिया बताया था. जिसे लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. अब इसमें यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की भी एंट्री हो गई है.

राजभर ने भाजपा की तारीफ करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों के नेताओं को बड़ा लीडर बनाया है. लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी, ये दल सिर्फ लोडर बनाते हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजभर ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसने मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाने में मदद की. मायावती को मुख्यमंत्री बनाया. संजय निषाद को नेता बनाया. अनुप्रिया पटेल को नेता बनाया. ओम प्रकाश राजभर को नेता बनाया. सपा-बसपा कांग्रेस ने क्या किया, सिर्फ लोडर बनाया. बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों को लीडर बनाया और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में लीडर नहीं लोडर बनाए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें : ‘बुआ-बबुआ’ में रार पर लगा विराम! Akhilesh Yadav के सपोर्ट करते ही मायावती ने भुलाए गिले-शिकवे, जानिए बसपा सुप्रीमो ने क्यों जताया आभार…

ये था पूरा बयान

दरअसल, भाजपा प्रवक्ता और विधायक राजेश चौधरी ने एक न्यूज चैनल के डिबेट शो में कहा था कि मायावती को पहली मुख्यमंत्री हमने बनाया, लेकिन वो हमारी भूल थी. वो यूपी के इतिहास की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रही हैं. इस बयान पर मायावती ने सख्त नाराजगी जताई है और भाजपा से एक्शन की मांग की है.

मायावती ने भाजपा से मांग की है कि वो अपने विधायक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें अन्यथा आगामी चुनाव और उप चुनाव में इसका जवाब देंगे. मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सपा मुखिया ने मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर बी.एस.पी. प्रमुख के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है, उसके लिए पार्टी आभारी है.