Bareilly Road Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक बस और वैन में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौ हो गई । जबकि 9 लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
तीन लोगों की मौत
यह पूरा मामला जिले के भुता थाना क्षेत्र का है। जहां बीसलपुर रोड में तेज रफ्तार बस और वैन में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वैन सवार 2 लोगों की मौके पर (Bareilly Road Accident) मौत हो गई। जबकि 9 लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अस्पताल में एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई।
READ MORE: ‘उनको पता ही नहीं है कि कहां क्या हो रहा है…’, ब्रजेश पाठक ने राहुल पर बोला तीखा हमला, कहा- वो पूरी तरह दिगभ्रमित, पटरी से उतरे हुए
कटर से काटकर शव को निकाला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती (Bareilly Road Accident) कराया गया है। ओवरटेक करने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना से वैन के परखच्चे उड़ गए थे। कटर से काटकर शव को निकाल गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें