लखनऊ. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि मेरे ऊपर 15 वां मुकदमा लिखवा दिया है. वह मेरा एनकाउंटर करा दें लेकिन मैं झुकने और डरने वाले नहीं हूं. मेरा जुर्म है कि मैंने चंदा चोरी, वेंटीलेटर, ऑक्सीमीटर, जल जीवन मिशन का घोटाला उजागर किया है.
संजय सिंह ने कहा कि क्या उत्तर प्रदेश में घोटालों को उजागर करने और अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह है ? उन्होंने कहा कि मैंने कितने घोटालों का खुलासा किया, कागज दिए लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टे मेरे ऊपर 15वीं एफआईआर हो गई, लेकिन मैं कहता हूं कि पानी चोर देर-सबेर जेल जरूर जाएंगे.
आदित्यनाथ जी मेरे साथ चोरी और सीनाजोरी का फार्मूला नही चलेगा। आप मुकदमे कराइए, जेल भिजवाइये , एनकाउंटर कराइए लेकिन मैं घोटालेबाज़ों से हर लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पबद्ध हूँ। pic.twitter.com/DR7O5XD164
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 11, 2021
आप सांसद ने कहा कि मैंने खुशी दुबे, जयप्रकाश पाल सहित हर वर्ग के लोगों के लिए आवाज उठाई. बस्ती की हरैया विधानसभा से विधायक अजय सिंह ने आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी.