प्रयागराज. अभिनेत्री कंगना रनौत के देश की आजादी 2014 में मिली वाले बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कंगना रनौत के बयान को देशद्रोह बताया. कहा कि अभिनेत्री को अपने बचकाने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि कंगना का बयान देश के क्रांतिवीरों और शहीदों का अपमान है. इसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जा सकता. प्रयागराज पहुंचीं किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. जिस देश को आजादी इतने त्याग और बलिदान के बाद मिली है उस आजादी को भीख में मिली आजादी बताना पूरे देश और शहीदों का घोर अपमान है. इसके लिए अभिनेत्री को सार्वजनिक से माफी मांगनी चाहिए. इस तरह का बयान देशद्रोह की श्रेणी में आता है.

आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि देश के संविधान में सबको बोलने की आजादी देने का तात्पर्य यह नहीं है कि जो चाहे जिसको चाहे जो भी बोल दे. देश के शहीदों का अपमान किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है. पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले शख्स से तो कम से कम इस तरह की बयान की उम्मीद नहीं थी.