मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में करवाचौथ पर घर आए दरोगा की पिस्टल से पत्नी को गोली लग गई। अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और दारोगा रॉबिन और उसकी पत्नी दीपिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दंपत्ति के खिलाफ सरकारी पिस्टल के दुरूपयोग करने का केस दर्ज किया गया है। सर्विस पिस्टल से छेड़छाड़ करते वक्त दरोगा की बीवी को गोली लग गई थी। दर्ज किए गये मुकदमों की रिपोर्ट आगरा सीपी को जाएगी

जांघ में लगी गोली, महिला घायल

यह पूरा मामला जिले के दौराला थाना क्षेत्र का है। जहां आगरा में तैनात मेरठ निवासी दारोगा रॉबिन सिंह करवाचौथ के मौके पर वे छुट्टी लेकर घर आए थे। इस दौरान उसने सर्विस पिस्टल भी लाया था। बताया जा रहा है कि जब दरोगा रॉबिन सिंह की पत्नी दीपिका घर की आलमारी में पिस्टल रखने जा रही थीं, तभी अचानक ट्रिगर दब गया और उसके जांघ में गोली लग गई। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई।

READ MORE: सीएम योगी का गाजीपुर दौरा आज: हथियाराम और भुड़कुड़ा मठ में करेंगे पूजा-अर्चना

कानूनी कार्रवाई से कर दिया इनकार

घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन फानन में रुड़की रोड स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि गोली जांघ को पार करते हुए अंदरूनी हिस्से में फंस गई थी, जिसे ऑपरेशन से निकाल लिया गया। शुरुआती जांच में यह हादसा दुर्घटनावश गोली चलने का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन घायल दीपिका और उनके मायके पक्ष ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इन्‍कार कर दिया है।