गोविन्द पटेल, गोरखपुर। जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरजकुंड ओवरब्रिज मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना। 25 वर्षीय युवक अमित गुप्ता अपनी मां के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी उनकी गर्दन अचानक चीनी मांझे की चपेट में आ गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही खून की धार बहने लगी।

गले की पांच में से चार नसे कटी

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल अमित को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन समुचित इलाज न मिल पाने के कारण परिजन उन्हें खजांची चौराहे स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि गले की पांच नसों में से चार कट चुकी थीं। फिलहाल अमित की हालत नाजुक बनी हुई है।

READ MORE: क्रूरता पर एक्शन! रामनगरी में बुजुर्ग मां को सड़क पर छोड़कर जाने वाले बेटा-बहू गिरफ्तार, CCTV कैमरे ने खोली पोल

अमित की हालत नाजुक बनी

बताया जा रहा है कि वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं और परिवार का एकमात्र सहारा हैं। वहीं सरकारी आदेश हवा में नजर आ रहा और , बाजार में धड़ल्ले से चीनी मांझा बिक रहा,गौरतलब है कि चीनी मांझा प्रतिबंधित है और इस पर सख्त कार्रवाई के आदेश कई बार दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद यह जानलेवा मांझा खुलेआम बाजारों में बिक रहा है। परिजनों ने इस हादसे को लेकर पुलिस और प्रशासन से शिकायत करने की बात कही है और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े किए हैं।

READ MORE; नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े छात्रा का किया अपहरण, घटना CCTV में कैद

स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश

वहीं इस दर्दनाक हुई इस घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि चीनी मांझे की बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जाए, पतंगबाजी के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ओवरब्रिज और व्यस्त मार्गों पर विशेष निगरानी व चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।

यह घटना प्रशासन और समाज दोनों के लिए एक गंभीर चेतावनी है। चीनी मांझे की वजह से हो रही घटनाएं अब इक्का-दुक्का नहीं रहीं। अगर अब भी ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसे हादसे आम होते जाएंगे।