रायपुर. शहीदे आजम भगत सिंह के 125वीं जयंती और छत्तीसगढ़ के महान मजदूर नेता कामरेड शंकर गुहा नियोगी के 31वें शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ में बड़ी किसान महापंचायत होगी. किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान नेता गांव-गांव में जाकर प्रचार कर रहे हैं. किसान महापंचायत 28 सितंबर को गरियाबंद जिले के राजिम में होगी. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, डॉ दर्शन पाल सिंह, योगेंद्र यादव, डॉ. सुनीलम सहित कई बड़े किसान नेता शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ के किसान नेता तेजराम विद्रोही ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा औद्योगिक घरानों के हित में और किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी कानूनों को रद्द करने की मांग और न्यूनतम समर्थन मूल्य में सभी कृषि उपजों को खरीदी करने की गारंटी कानून पारित करने की मांग को लेकर किसान आंदोलन जारी है. 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किसान पंचायत राजिम में आयोजित किया गया है. किसान महापंचायत को व्यापक रूप से सफल बनाने गांव स्तर पर बैठकें और प्रचार वाहन के माध्यम से व्यापक प्रचार शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में 28 सितंबर को होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत सहित ये बड़े किसान नेता होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के राजिम में होने वाले किसान पंचायत को चौधरी राकेश टिकैत, डॉ दर्शन पाल सिंह, योगेंद्र यादव, डॉ सुनीलम सहित संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के किसान नेता संबोधित करेंगे. बुधवार को गरियाबंद और महासमुंद जिला के ग्राम मुड़ेना, नंदगांव, श्यामनगर, सुरसबांधा, कोपरा, पंडुका, पोंड, मालगांव, कोचबाय, घुटकुनावपारा, कस, सोहागपुर, कसेरू आदि गांव में प्रचार और जनसंपर्क किया गया.

Read more – AEFI Report Reveals Possible Side Effects of COVID-19 Vaccine