लखनऊ. लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित लगभग 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि वांगचुक और अन्य कार्यकर्ता अलीपुर और अन्य नजदीकी थानों में ले जाए गए हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इससे भाजपा को कुछ मिलने वाला नहीं है.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “जो लोग शांति से डरते हैं, वो अंदर से डरे हुए लोग होते हैं. भाजपा सरकार पर्यावरण रक्षक सोनम वांगचुक की शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करके कुछ भी हासिल नहीं कर सकती.” बता दें कि हिरासत में लिए जाने से पहले, वांगचुक ने ‘इंस्टाग्राम’ पर दिल्ली सीमा की तस्वीरें साझा कीं, जहां पुलिस की बड़ी तैनाती देखी गई.

वांगचुक ने वीडियो में पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें लगा था कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए साथ चल रही है, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि उन्हें हिरासत में लिया जाने वाला है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक